शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में आयरलैंड पर बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है। आयरलैंड ने शनिवार को समाप्त हुए चौथे दिन के खेल में अपने 6 विकेट 176 रन पर गंवा दिए थे। रविवार को मैच के पांचवें दिन आयरलैंड को जीत के लिए 333 रन की जरुरत होगी, जबकि उसके पास सिर्फ 4 विकेट हैं।
509 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों बाल्बिर्नी और पॉल स्टर्लिंग को 26 के स्कोर पर गंवा दिया। इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर आयरलैंड ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे। हैरी टेक्टर 80 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए। कर्टिस कैंफर 93 गेंद पर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ एंडी मैक्ब्रिन 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
बांग्लादेश के लिए ताइजुल इस्लाम ने 2, हसन मुराद ने 2 और खालिद अहमद ने 1 विकेट लिए हैं।