Pat Cummins: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। दौरे का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इस सीरीज को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। भारत के खिलाफ होने वाली इस सीरीज से पहले पैट कमिंस को लगता है कि कैमरून ग्रीन पर गेंदबाजी में अधिक कार्यभार रहेगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पहली पसंद के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मैदान में उतारना चाहता है।
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को उम्मीद है कि इस साल के आखिर में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दौरान ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श गेंदबाजी का अधिक जिम्मा संभालेंगे।
पिछले सीजन पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सात टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया उसी तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ लगातार उतरा था। इनमें से कोई भी मैच पांचवें दिन तक नहीं गया और तीन ही पारियों में ऑस्ट्रेलिया को 78 ओवर से अधिक गेंदबाजी करनी पड़ी, जिससे कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड तरोताजा रहे।