सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक, मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 185 रन का लक्ष्य
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 69वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने पंजाब को जीत के लिए 185 रन
Jaipur: IPL 2025- PBKS vs MI (Image Source: IANS)
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 69वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने पंजाब को जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य दिया है।
मुंबई को रयान रिकल्टन और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दी और 5.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। रिकल्टन 20 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 21 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए।
तीसरे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव ने एक छोर थामे रखा, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। तिलक वर्मा (1) और विल जैक्स 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने कप्तान हार्दिक पांड्या (15 गेंद पर 26 रन) और नमन धीर (12 गेंद पर 20 रन) के साथ छोटी-छोटी लेकिन तेज साझेदारी की।
पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए। मार्को यानसेन ने चार ओवर में 34 रन देकर दो और वी. विजय कुमार ने चार ओवर में 44 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया। हरप्रीत बराड़ को एक विकेट मिला।
पंजाब की तरफ से इस मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल नहीं खेले। इंजरी की वजह से वह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। चहल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस मैदान पर काफी खेल चुके हैं। ऐसे में उनके होने से पंजाब किंग्स की गेंदबाजी और मजबूत होती।
पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए। मार्को यानसेन ने चार ओवर में 34 रन देकर दो और वी. विजय कुमार ने चार ओवर में 44 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया। हरप्रीत बराड़ को एक विकेट मिला।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi