Jaipur: IPL 2025- PBKS vs MI (Image Source: IANS)
आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा जिसमें दोनों टीमों की नजरें फाइनल में जगह बनाने पर लगी होंगी। इस सीजन दोनों टीमों का दो बार आमना-सामना हुआ और दोनों टीमों को एक दूसरे के खिलाफ एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। बहरहाल हम उन आंकड़ों पर नजर डालते हैं जिनका असर हमें क्वालिफायर 1 में दिख सकता है।
हालिया भिड़ंत में आरसीबी आगे
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 35 मुक़ाबलों में 18 में पीबीकेएस को जीत मिली है जबकि 17 में आरसीबी को जीत हासिल हुई है। हालांकि 2023 से अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल पांच मुकाबलों में चार में आरसीबी को जीत हासिल हुई है।