इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को खेला जाएगा। मैच को लेकर दोनों ही टीमों के प्रशंसक उत्साहित हैं।
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले इस मुकाबले के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। जीतने वाली टीम 3 जून को इसी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल खेलेगी। वहीं हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।
पंजाब का आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन रहा है। लीग स्टेज में 14 मैचों में नौ जीत और एक टाई से मिले कुल 19 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी। यही वजह है कि पहले क्वालिफायर में आरसीबी से हारने के बाद उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरा मौका मिला है। लीग स्टेज में पंजाब और मुंबई के बीच मैच में पंजाब सात विकेट से जीती थी।