Jaipur: IPL 2025- PBKS vs RR (Image Source: IANS)
आईपीएल 2025 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला आईपीएल निलंबन से पहले रद्द हुए मैच का रिमैच है, लेकिन हालात अब पूरी तरह बदल चुके हैं। पीबीकेएस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, इसलिए उनके लिए अब टॉप-2 में जगह बनाना बेहद अहम है। वहीं डीसी जो अब प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, सिर्फ सम्मान के लिए खेलते हुए अपने सीजन का सकारात्मक अंत करना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़े जिनका मैच पर प्रभाव पड़ सकता है।
पंजाब किंग्स इस मैच में जीत के साथ टॉप-2 में जगह पक्की करने की कोशिश करेगी, जो 2014 के बाद उनकी पहली टॉप-4 फिनिश हो सकती है। दिल्ली के लिए यह मैच सम्मान की उम्मीद बचाए रखने का मौका है, लेकिन उनकी राह मुश्किल नजर आती है।
दो अलग तरह के शीर्षक्रमों की भिड़ंत