Bengal Vs Kerala: घरेलू क्रिकेट के बड़े नाम जलज सक्सेना ने नौ सीजन के बाद केरल टीम से अलग होने का फैसला किया है। केरल के लिए यह एक बड़ा झटका है। सक्सेना ने सोशल मीडिया के माध्यम से केरल से अलग होने की जानकारी दी।
जलज सक्सेना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां करना कभी आसान नहीं होता, लेकिन आज मैं अपने दिल की बात साझा करना चाहता हूं। मैंने केरल के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है। यह अभी भी अवास्तविक लगता है। यह मेरे लिए मिश्रित भावनाओं की तरह है। इतने सालों में इस टीम ने क्रिकेट के अलावा मुझे भाई, दोस्त और ऐसा परिवार दिया है, जो हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ खड़ा रहा।"
उन्होंने लिखा, "मैंने इस सफर के लिए अपना खून, पसीना और आंसू सब कुछ दिया। बदले में मुझे ऐसी यादें मिली हैं, जो जीवन भर साथ रहेंगी। टीम के हर साथी का ड्रेसिंग रूम को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद। केसीए, कोचों, सहयोगी स्टाफ और पर्दे के पीछे से काम करने वाले गुमनाम नायकों, ग्राउंड्समैनों, जो हमारे खेल के लिए अथक परिश्रम करते हैं, को मेरा सम्मान और आभार। आपके सहयोग के बिना यह सफर संभव नहीं होता।"