James Anderson: विश्व क्रिकेट के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन द्वारा संन्यास की घोषणा करने के बाद आख़िरकार उनके आख़िरी मैच का भी समय आ ही गया। बुधवार से वेस्इंडीज़ के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स में खेले जाने वाला टेस्ट मैच उनका आख़िरी टेस्ट मैच है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि वह अगली एशेज़ सीरीज़ तक खेलने को देख रहे थे, लेकिन उस समय वह 43 साल के होते, तो उन्होंने सोचा यही सही समय है।
मैच से पहले उन्होंने कहा, "मुझे अभी भी महसूस होता है कि मैं उतना ही फ़िट हूं जितना पहले था। मैं उसी तरह गेंदबाज़ी कर रहा हूं, जैसे मैंने हमेशा की है। 35 की उम्र के बाद मेरे रिकॉर्ड बेहतर हुए हैं। मैं अभी भी सोचता हूं कि मैं यह काम कर सकता हूं, जो मैं कई सालों से करता आ रहा हूं। लेकिन उसी समय मैं यह भी समझता हूं कि किसी बिंदु पर अंत तो होना ही है और मैं पूरी तरह से इस कारण को स्वीकार करता हूं।"
एंडरसन का रोमांचक सफ़र लॉर्ड्स में समाप्त हो रहा है। 2003 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ यह शुरू हुआ था। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाला यह मैदान इस खेल के दिग्गजों पर दयालु नहीं रहा है। ना ही सचिन तेंदुलकर और ना ही ब्रायन लारा के नाम यहां पर शतक हैं, लेकिन एंडरसन को यहां पर बहुत कुछ मिला है।