Advertisement
Advertisement
Advertisement

लॉर्ड्स में तेज गेंदबाजी के एक युग का समापन होगा

James Anderson: विश्‍व क्रिकेट के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ जेम्‍स एंडरसन द्वारा संन्‍यास की घोषणा करने के बाद आख़िरकार उनके आख़िरी मैच का भी समय आ ही गया। बुधवार से वेस्‍इंडीज़ के ख़‍िलाफ़ लॉर्ड्स में खेले जाने वाला टेस्‍ट मैच उनका

Advertisement
James Anderson eager to contribute in last Test against the West Indies after making peace with real
James Anderson eager to contribute in last Test against the West Indies after making peace with real (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jul 10, 2024 • 05:56 PM

James Anderson: विश्‍व क्रिकेट के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ जेम्‍स एंडरसन द्वारा संन्‍यास की घोषणा करने के बाद आख़िरकार उनके आख़िरी मैच का भी समय आ ही गया। बुधवार से वेस्‍इंडीज़ के ख़‍िलाफ़ लॉर्ड्स में खेले जाने वाला टेस्‍ट मैच उनका आख़‍िरी टेस्‍ट मैच है। हालांकि उन्‍होंने स्‍वीकार किया कि वह अगली एशेज़ सीरीज़ तक खेलने को देख रहे थे, लेकिन उस समय वह 43 साल के होते, तो उन्‍होंने सोचा यही सही समय है।

IANS News
By IANS News
July 10, 2024 • 05:56 PM

मैच से पहले उन्‍होंने कहा, "मुझे अभी भी महसूस होता है कि मैं उतना ही फ़‍िट हूं जितना पहले था। मैं उसी तरह गेंदबाज़ी कर रहा हूं, जैसे मैंने हमेशा की है। 35 की उम्र के बाद मेरे रिकॉर्ड बेहतर हुए हैं। मैं अभी भी सोचता हूं कि मैं यह काम कर सकता हूं, जो मैं कई सालों से करता आ रहा हूं। लेकिन उसी समय मैं यह भी समझता हूं कि किसी बिंदु पर अंत तो होना ही है और मैं पूरी तरह से इस कारण को स्‍वीकार करता हूं।"

Trending

एंडरसन का रोमांचक सफ़र लॉर्ड्स में समाप्‍त हो रहा है। 2003 में ज़‍िम्‍बाब्‍वे के ख़‍िलाफ़ यह शुरू हुआ था। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाला यह मैदान इस खेल के दिग्‍गजों पर दयालु नहीं रहा है। ना ही सचिन तेंदुलकर और ना ही ब्रायन लारा के नाम यहां पर शतक हैं, लेकिन एंडरसन को यहां पर बहुत कुछ मिला है।

उनके करियर के 700 विकेटों में से 119 अकेले इस मैदान पर आए हैं। लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर उनका नाम सात बार लिखा गया है, जिसमें 2017 में वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ 42 रन पर 7 विकेट देकर उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन भी शामिल है। यहीं पर उन्‍होंने क्रेग ब्रेथवेट को आउट करके करियर का 500वां विकेट लिया था।

उनका परिवार उनके आख़िरी अध्याय का गवाह होगा। वे ख़ुशक़िस्‍मत रहे कि उन्‍हें टिकट मिल जाएंगे। वे एंडरसन को शेन वॉर्न के 708 टेस्‍ट विकेट से आगे निकलते हुए भी देख सकते हैं और जिस तरह की परिस्‍थतियां हैं उसको देखकर ऐसा होना मुश्किल नहीं लग रहा है।

उनके करियर के 700 विकेटों में से 119 अकेले इस मैदान पर आए हैं। लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर उनका नाम सात बार लिखा गया है, जिसमें 2017 में वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ 42 रन पर 7 विकेट देकर उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन भी शामिल है। यहीं पर उन्‍होंने क्रेग ब्रेथवेट को आउट करके करियर का 500वां विकेट लिया था।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

उनके शब्‍दों का चयन अहम है। उन्‍होंने आख़‍िरी बार की जगह एक और बार कहा और यही उनके व्‍यक्तित्‍व को दर्शाता है। एंडरसन के पास अब इंग्‍लैंड के लिए टेस्‍ट मैच खेलने का एक ही मौक़ा है और हक़ीक़त यह है कि लॉर्ड्स में एक युग का अंत होने जा रहा है।

Advertisement

Advertisement