जम्मू-कश्मीर की अंडर-16 टीम ने जीती पहली विजय मर्चेंट ट्रॉफी, सीएम अब्दुल्ला ने युवाओं को सराहा (Image Source: IANS)
जम्मू-कश्मीर की अंडर-16 टीम ने मंगलवार को मिजोरम के खिलाफ पारी और 182 रन से जीत दर्ज करते हुए पहली बार विजय मर्चेंट ट्रॉफी प्लेट ग्रुप का खिताब अपने नाम किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खिलाड़ियों को सराहा है।
मुख्यमंत्री ने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, "यह एक ऐतिहासिक बीसीसीआई टाइटल और शानदार जीत है जो जम्मू और कश्मीर की बढ़ती क्रिकेट प्रतिभा को दिखाती है।"
4-7 जनवरी के बीच सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मिजोरम की टीम पहली पारी में सिर्फ 100 रन पर सिमट गई। इस पारी में कप्तान लॉमा ने सर्वाधिक 36 रन बनाए, जबकि जॉन ने 14 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से सनिल सिंह और जसकिरण सिंह ने 3-3 विकेट हासिल किए। राजवीर सिंह और हम्माद फिरदौस ने 1-1 विकेट निकाला।