जो रूट के शतक ने बचाई मैथ्यू हेडन की लाज (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक लगाने का जो रूट का लंबा इंतजार समाप्त हो गया है। ब्रिसबेन टेस्ट के पहले ही दिन जो रूट ने शतक लगाया। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर रूट का यह पहला शतक है, वहीं टेस्ट करियर का 40वां शतक है। रूट के इस शतक से ऑस्ट्रेलिया की बेचैनी बढ़ी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने राहत की सांस ली है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने एशेज की शुरुआत से पहले कहा था कि अगर रूट 2025-26 एशेज के दौरान सेंचुरी नहीं बना पाए तो वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बिना कपड़ों के दौड़ेंगे। रूट के शतक ने हेडन को किसी भी प्रकार की असहज स्थिति से बचा लिया।
रूट के शतक के बाद हेडन ने एक्स पर उन्हें बधाई देते हुए कहा, "जो, बधाई हो दोस्त। तुम्हें थोड़ा समय लगा। दस फिफ्टी और आखिर में एक शतक, अच्छा किया दोस्त, जबरदस्त पारी।”