Second Test: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा का पहले टेस्ट में निजी कारणों से खेलना संदिग्ध है। ऐसे में भारत के नए टेस्ट उप कप्तान की अहमियत बढ़ जाती है।
हो सकता है रोहित 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेलें और हाल ही में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ हुई टेस्ट सीरीज़ में कोई उप कप्तान नहीं था तो चयनकर्ता अस्थायी विकल्प के रूप में नहीं बल्कि दीर्घकालिक विकल्प के रूप में डिप्टी नियुक्त करने के इच्छुक हैं।
पता चला है कि इस रोल के लिए दो सबसे बड़े दावेदारों में शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह का नाम है। जो भी चुना जाता है अगर पर्थ में रोहित नहीं खेलते हैं तो वह कप्तानी करेगा। वहीं भारत के पास विराट कोहली या केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के भी विकल्प हैं, लेकिन चयनकर्ता रोहित का उत्तराधिकारी तैयार करने के पक्ष में हैं।