Kapil Dev: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया, ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले अभिनव बिंद्रा, बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और शूटर गगन नारंग भारतीय खेलों के लिए अपनी तरह की पहली प्रशासनिक पहल में एक साथ आए हैं।
इसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर बुनियादी ढांचों को मजबूत करते हुए प्रतिभाओं के समग्र खेल विकास के लिए उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है।
तेलंगाना सरकार ने तेलंगाना खेल विकास कोष (टीएसडीएफ) के नवगठित बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का गठन किया है। इसमें खेल दिग्गजों के अलावा आरपी-संजीव गोयनका समूह के अध्यक्ष डॉ. संजीव गोयनका, भारतीय टेबल टेनिस को नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाले वीता दानी, सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन, अपोलो हॉस्पिटल्स फाउंडेशन की उपाध्यक्ष उपासना कामिनेनी रेड्डी जैसी शीर्ष हस्तियां शामिल हैं।