भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया है। टीम के हेड कोच अभिषेक नायर ने बताया कि ऑक्शन में केकेआर का मकसद अनुभवी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना था।
केकेआर के हेड कोच अभिषेक नायर ने आईएएनएस से कहा, "हम अनुभवी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना चाहते थे। इसके साथ ही हम ऑक्शन में उपलब्ध बेहतरीन भारतीय खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल करना चाहते थे। यह खेल खिलाड़ियों से जुड़ा है, कोच से जुड़ा नहीं है। आपको एकजुट होकर खेलना होगा। अगर यह टीम एकजुट होकर खेलेगी, तो बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस टीम ने भारत को बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं।"
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, "हमारा नजरिया स्पष्ट है। हम अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे। जब भी आप किसी टूर्नामेंट को खेलने उतरते हैं, तो मानसिकता हमेशा जीतने की होती है। हम प्रत्येक खिलाड़ी की फॉर्म पर नजर बनाए रखते हुए लगातार शानदार परफॉर्मेंस देने की कोशिश करेंगे।"