Kolkata : KKR Players During A Practice Session Ahead Of The IPL Match Against Lucknow Super Giants (Image Source: IANS)
KKR Players During A Practice: आईपीएल में केकेआर को दो बार चैंपियन बनाने वाले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के पास खिताब जीतने की एक थ्योरी है। गंभीर का कहना है कि सबसे परफेक्ट टीम नहीं, बल्कि सबसे साहसी टीम ही खिताब जीतेगी।
कप्तान के रूप में केकेआर को 2012 और 2014 में खिताब जीताने वाले गौतम गंभीर अब आईपीएल 2024 के लिए टीम के मेंटॉर हैं। उन्होंने केकेआर नाइट्स डगआउट पॉडकास्ट के नए एपिसोड में आईपीएल ट्रॉफी जीतने को लेकर अपने विचार शेयर किए।
आईपीएल जीतने के सिद्धांत के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने कहा, "सबसे परफेक्ट टीम नहीं आईपीएल जीतेगी। सबसे साहसी टीम, जो खून की आखिरी बूंद तक लड़ने को तैयार है, वहीं ट्रॉफी जीतेगी।"