Kolkata : KKR Players During A Practice Session Ahead Of The IPL Match Against Lucknow Super Giants (Image Source: IANS)
KKR Players During A Practice:
![]()
नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटॉर और भारतीय टीम के कोच पद की रेस में आगे चल रहे गौतम गंभीर ने कहा है कि गेंदबाज़ी की गति जैसे विशिष्ट मानदंडों के आधार पर युवा भारतीय खिलाड़ियों के बारे में हाइप बनाना उन्हें "प्रतिफल" दे सकता है और उन्हें कड़ी मेहनत करने से "विचलित" कर सकता है। उन्होंने कहा है कि टी20 में टीम चयन आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर होना चाहिए ना, लेकिन केवल बल्लेबाज़ी औसत या गेंदबाज़ी गति के आधार पर नहीं होना चाहिए।