कोलकाता: लियोनल मेसी मामले में डीजीपी समेत तीन बड़े अधिकारियों ने कारण बताओ नोटिस का दिया जवाब (Image Source: IANS)
कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के इवेंट के दौरान हुए कुप्रबंधन को लेकर राज्य के पुलिस प्रमुख समेत दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों और एक बड़े सरकारी अधिकारी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल सरकार के कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया।
राज्य के पुलिस डायरेक्टर जनरल राजीव कुमार, बिधाननगर के पुलिस कमिश्नर मुकेश कुमार और खेल मंत्रालय के मुख्य सचिव राजेश कुमार सिन्हा ने 24 घंटे की डेडलाइन के अंदर अपने जवाब दिए।
सेवानिवृत्त जज असीम कुमार रॉय की अध्यक्षता वाली जांच कमेटी ने शहर में 13 दिसंबर को हुए मेसी के इवेंट के दौरान तालमेल की कमी और प्रशासनिक नाकामी का हवाला देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। हालांकि, जवाब का पता नहीं चल सका है।