Lea Tahuhu, (Image Source: IANS)
Lea Tahuhu:
![]()
नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस) गुजरात जायंट्स (जीजी) ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 2024 संस्करण के लिए ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज लॉरेन चीटल के स्थान पर न्यूजीलैंड की लंबी दाएं हाथ की तेज गेंदबाज ली ताहुहू को नामित किया है। डब्ल्यूपीएल 23 फरवरी से शुरू हो रहा है।