Learnt a lot from four-day match against PM’s XI, have adapted to the conditions: Khurram Shahzad (Image Source: IANS)
Khurram Shahzad:

कैनबरा, 9 दिसंबर (आईएएनएस) पाकिस्तान के अनकैप्ड तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ चार दिवसीय मैच के समापन पर अपनी पहली पारी से बहुत कुछ सीखा है और कहा कि अब उन्हें देश की परिस्थितियों के अनुकूल अपनी गेंदबाजी में महारत हासिल हो गई है।