Gurkeerat Mann: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज से शुरू हुई लीजेंड 90 लीग के पहले मुकाबले में घरेलू टीम छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने एक कांटेदार मुकाबले में दिल्ली रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।
गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले में सुरेश रैना की अनुपस्थिति में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की कमान संभाल रहे गुरकीरत सिंह मान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली रॉयल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और अभिमन्यु मिथुन की पहली ही गेंद पर शरद लूंबा अपना विकेट गंवा बैठे। दूसरे छोर पर मौजूद दिल्ली के कप्तान शिखर धवन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 6 रन पर सिद्धार्थ कौल का शिकार बने। जिसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज दानुश्का गुणातिलका और एंजेलो परेरा की जोड़ी ने 28 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाकर टीम को संभाला। हालांकि परेरा 27 रनों पर रन आउट हो गए, लेकिन गुणातिलका ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा और 33 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 73 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज रॉस टेलर की 24 गेंदों में 39 रनों की पारी ने टीम के स्कोर को निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 172 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।