भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव इन दिनों गोल्फ में सक्रिय हैं। प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए कपिल देव क्रिकेट के सवाल पर बचते नजर आए, लेकिन गोल्फ के बेहतर भविष्य को लेकर आशान्वित नजर आए।
कपिल देव ने कहा, "समय आ गया है कि हम दूसरे खेलों को भी विकसित होने का मौका दें। आईपीएल ने हमें सिखाया है कि हम खेलों में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। हमें दूसरे खेलों में भी ऐसी सफलता की कोशिश करनी चाहिए।"
भारत में गोल्फ को लोकप्रिय बनाने के तरीके पर बात करते हुए कपिल देव ने कहा कि हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो गोल्फ में विश्व चैंपियन बने, यूरोपियन कप जीते, और ओलंपिक में पदक जीते। अगर ऐसा होता है, तो देश में गोल्फ का विकास होगा। ओलंपिक में हम पदक जीतने से चूक गए थे। टेनिस में जैसे कोई विंबलडन या दूसरा ग्रैंड स्लैम जीतता है, तो फर्क पड़ता है। उसी तरह गोल्फ के बड़े इवेंट जीतने के बाद भारत में भी इस खेल को लेकर रुचि बढ़ेगी।