LLC boosts Ian Bell’s coaching journey with on-field action (Image Source: IANS)
Ian Bell: क्रिकेट का बढ़ता क्रेज और फ्रेंचाइजी लीग की बढ़ती डिमांड इन दिनों आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। खास तौर पर रिटायर हो चुके क्रिकेटरों के लिए भी फ्रेंचाइजी लीग शानदार मंच तैयार कर रही है। वहीं, लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 3 में इंडिया कैपिटल्स के कप्तान इयान बेल ने इस लीग की तारीफ करते हुए कहा कि इसने उन्हें एक बार फिर खेल का लुत्फ उठाने का मौका दिया है।
इयान बेल ने कहा कि खेल में वापसी से उन्हें अपनी कोचिंग रोल में भी नई तकनीक विकसित करने में मदद मिलेगी।
बेल ने आईएएनएस से कहा, "हमारे पास एक अच्छी टीम है, जो अच्छी बात है क्योंकि इससे मुझ पर कम दबाव होगा। जहां तक मेरी बात है, मैं फ्रैंचाइजी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की कोचिंग में शामिल रहा हूं और यह आपको शारीरिक रूप से फिट रखता है।''