Gautam Gambhir: भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 'द ओवल' में शुरू हो रहा है। यह टेस्ट दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज को ड्रॉ कराने उतरेगी। वहीं, इंग्लैंड जीत या ड्रॉ के साथ सीरीज अपने नाम करने उतरेगी। इसी वजह से दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में जोश देखने को मिल रहा है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर फिर से चर्चा में हैं।
भारतीय टीम 'द ओवल' टेस्ट की तैयारी के लिए मंगलवार को नेट्स में अभ्यास कर रही थी। इस दौरान गौतम गंभीर भी मौजूद थे। गंभीर की ओवल पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ बहस हो गई।
गंभीर और ली फोर्टिस के बीच बहस जल्द ही बढ़ गई, जिसके बाद भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने हस्तक्षेप किया। कोटक ने फोर्टिस को दूर किया, लेकिन गंभीर दूर होने के बाद भी बोलते रहे।