लॉर्ड्स में रोमांचक जीत के दौरान धीमी ओवर गति के चलते इंग्लैंड के दो अंक काटे गए हैं। भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम अगर मैच जीतने पर फोकस करे, तो अपने कटे हुए अंकों की भरपाई कर सकती है।
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के अंकों से दो प्वांट्स काटे हैं। इसके साथ ही टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। अब डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में इंग्लैंड के अंक 24 से घटकर 22 हो गए हैं। टीम का अंक प्रतिशत 66.67 से घटकर 61.11 प्रतिशत रह गया है।
इंग्लैंड की टीम डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में एक पायदान लुढ़ककर तीसरे स्थान पर आ गई है। श्रीलंका अब इंग्लैंड से एक पायदान ऊपर है। ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर है, जबकि भारत चौथे नंबर पर है।