LSG VS MI: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना ने मुंबई इंडियंस द्वारा तिलक वर्मा को "रिटायर्ड आउट" करने के फैसले को "चौंकाने और हैरान करने वाला" बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कदम किसी युवा खिलाड़ी के आत्मविश्वास को नुकसान पहुंचा सकता है।
यह घटना शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मुंबई की 204 रन के चुनौतीपूर्ण चेज के दौरान हुई। मैच के आखिरी ओवरों में, टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने तिलक वर्मा को बाहर बुला लिया और उनकी जगह मिशेल सैंटनर को मैदान पर भेजा। तब मुंबई को 7 गेंदों में 24 रन की जरूरत थी। तिलक ने तब तक 23 गेंदों में 25 रन बनाए थे।
इस पर सुरिंदर खन्ना ने आईएएनएस से वीडियो कॉल पर कहा, "मैच का नतीजा ही बता देता है कि तिलक वर्मा को रिटायर आउट करना सही फैसला नहीं था। अगर कोई खिलाड़ी अपनी मर्जी से या चोट के कारण बाहर जाता है तो अलग बात है, लेकिन सिर्फ उसकी उस दिन की बल्लेबाजी देखकर उसे बाहर बुला लेना सही नहीं लगता।"