Bhojpuri Dabangg: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) की शुरुआत 16 जनवरी से होने जा रही है। इसी बीच, मंगलवार को राजधानी दिल्ली में ‘भोजपुरी दबंग का स्पॉन्सरशिप मीट’ का सफल समापन हुआ। भोजपुरी दबंग सीसीएल का हिस्सा है। इस समिट के बारे में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आईएएनएस से बातचीत में पूरी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में कुल आठ टीमें आती हैं, जिसमें हमारी भोजपुरी दबंग भी शामिल हैं। यह सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का 13वां सीजन है। जिसके ब्रान्ड एंबेसडर सलमान खान हैं।
मनोज तिवारी ने बताया कि अभी तक हम सीसीएल का एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं। हालांकि, पिछली बार हम फाइनल में पहुंचने में सफल रहे थे। लेकिन, इस बार हमें पूरा भरोसा है कि हम जरूर जीतेंगे। हमारी टीम के खिलाड़ी मैदान में जीत दर्ज करने के लिए प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं। हम लोग लगातार अभ्यास कर रहे हैं। हम सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज हैं। हम तीन बार सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल भी हुए थे।