Veer Baal Diwas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2025 में आखिरी बार 'मन की बात' के तहत देश को संबोधित किया। 'मन की बात' कार्यक्रम के इस 129वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि 2025 ने हमें ऐसे कई पल दिए, जिस पर हर भारतीय को गर्व हुआ। अपने संबोधन में पीएम ने देश को 2025 में खेल के मैदान पर मिली बड़ी सफलताओं का जिक्र किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2025 खेल के लिहाज से एक यादगार साल रहा। हमारी पुरुष क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व कप अपने नाम किया। भारत की बेटियों ने महिला ब्लाइंड टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशिया कप टी20 में भी तिरंगा शान से लहराया।
पीएम ने पैरा एथलीटों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्व चैंपियनशिप में कई पदक जीतकर इन्होंने साबित किया कि कोई बाधा हौंसलों को नहीं रोक सकती।