Matthew Hayden calls for pay cut of players missing matches for Australia, (Image Source: IANS)
Matthew Hayden: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। टीम इंडिया को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। सीरीज को लेकर पूर्व क्रिकेटरों के बयान लगातार आ रहे हैं। कई बार तीखी नोक झोंक भी देखने को मिली। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने भी ऑस्ट्रेलिया और भारत की टक्कर को लेकर अपनी बात रखी है।
हेडन का मानना है कि अब ऑस्ट्रेलिया के पास 'होम एडवांटेज' नहीं रह गया है और आने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जो रन बनेंगे, वह बेशक़ीमती होंगे।
हेडन ने 'सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स' शो में इन टेस्ट मैचों में इस्तेमाल की जाने वाली पांच अलग-अलग पिचों (पर्थ, एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी) के बारे में भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "पांच में से तीन यानी पर्थ, एडिलेड और सिडनी में तो ड्रॉप इन पिचें होंगी।"