मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 : नवंबर में अमेरिका करेगा नई क्रिकेट लीग की मेजबानी (Image Source: IANS)
अमेरिका इसी वर्ष नवंबर में मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 क्रिकेट लीग का आयोजन करने जा रहा है। 12 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर चुके क्रिकेटर्स और अमेरिका के स्थानीय खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 क्रिकेट लीग में चार फ्रेंचाइजी शामिल होंगी। इस लीग में 60 खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं, जिनमें कई अंतरराष्ट्रीय सितारे होंगे, जबकि अन्य खिलाड़ियों में अमेरिका के क्रिकेटर और स्थानीय प्रतिभाएं शामिल होंगी।
मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 क्रिकेट लीग में भारत, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और अमेरिका जैसे देशों के दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। ऐसे में यह टूर्नामेंट मैदान पर विश्व स्तरीय एक्शन और विविधता का वादा करता है।