विश्व टेस्ट चैंपियनशिप-2025 का खिताब गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गाज गिरने जा रही है। कंगारू टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपने टॉप ऑर्डर में बदलाव के संकेत दिए हैं। इस सीरीज के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने नए 'डब्ल्यूटीसी चक्र' की शुरुआत करेगी।
लॉर्ड्स में खेले गए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब कंगारू टीम 25 जून से वेस्टइंडीज में तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलेगी, जिसके बाद पांच टी20 मैच भी खेले जाने हैं।
मार्नस लाबुशेन को लॉर्ड्स में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया था, ताकि टीम में वापसी कर रहे कैमरून ग्रीन को तीसरे नंबर पर रखा जा सके। यह कदम कारगर नहीं रहा। लाबुशेन का खराब प्रदर्शन जारी रहा। वहीं, ख्वाजा और ग्रीन भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कोई खास योगदान नहीं दे सके।