Kolkata: Lionel Messi at Salt Lake Stadium (Image Source: IANS)
Salt Lake Stadium: दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी तीन दिवसीय भारत के दौरे पर हैं। शनिवार को वह साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे, जहां उनकी झलक न मिल पाने पर गुस्साए फैंस ने जमकर तोड़फोड़ की। इस मामले को लेकर इवेंट के मुख्य आयोजक शताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी टिकटों की ऊंची कीमतों और फुटबॉल आइकन तक सीमित पहुंच को लेकर वेन्यू पर हुए हंगामे और तोड़फोड़ के बाद हुई।
एक सूत्र ने बताया है कि शताद्रु दत्ता को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस कर्मियों ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह शहर छोड़ने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) जावेद शमीम ने बताया कि इस घटना के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की जाएगी।