बतौर टी20 कप्तान मिचेल मार्श ने जीता 19वां टॉस, हर बार चुनी गेंदबाज (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मार्श ने बतौर टी20 कप्तान 19वीं बार टॉस जीता। हर बार गेंदबाजी ही चुनी।
इस मुकाबले में अगर मिचेल मार्श 4 रन बना लेते हैं, तो टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2 हजार रन पूरे कर लेंगे। वहीं, संजू सैमसन को 1 हजार रन का आंकड़ा छूने के लिए महज 7 रन की दरकार है। 4 विकेट के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर लेंगे।
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। जोश फिलिप की जगह मैथ्यू शॉर्ट को मौका दिया गया है। वहीं, भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है।