AUG vs IND: भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन गुरूवार को शानदार वापसी करते हुए बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे ऑस्ट्रेलिया के कदमों को 469 रन पर रोक लिया।
भारतीय टीम ने दूसरे दिन अच्छी कमबैक की और भारतीय गेंदबाजों ने कुल 142 रन देकर 7 ऑस्ट्रेलियाई विकेट निकाल लिए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 469 का एक बड़ा और चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया है भारतीय बल्लेबाजी क्रम के लिए। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं और बाद में एलेक्स कैरी ने भी हाथ दिखाए। लेकिन भारतीय गेंदबाजी क्रम पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन आश्चर्यजनक रूप से बेहतर रणनीति के साथ उतरा और 500 के पार के बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही ऑस्ट्रेलिया को ऐसी जगह पर रोका है, जहां से मैच में वापस तो आया ही जा सकता है।
पहले दिन केवल तीन विकेट लेने वाले भारत ने दूसरे दिन गुरूवार के खेल के पहले सत्र में चार विकेट लेकर जोरदार वापसी की, जिसमें सेंचुरियन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के विकेट भी शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर लंच के समय 109 ओवर में 422/7 पहुंच गया।