मुंंबई इंडियंस ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी चुनी; रोहित शर्मा इम्पैक्ट सब
Kolkata Knight Rider: मुंबई, 31 मार्च (आईएनएस)। मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में सोमवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा
Kolkata Knight Rider:
Also Read
मुंबई, 31 मार्च (आईएनएस)। मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में सोमवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।
मुम्बई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच फ्रेश है और शुरुआत में स्विंग भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह एक लंबा टूर्नामेंट है और उनकी टीम इसके लिए काफी उत्सुक है। हार्दिक ने कहा कि उनकी टीम को ओवरऑल अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। मुंबई इंडियंस में विल जैक्स की वापसी हुई है और अश्विनी कुमार डेब्यू करने जा रहे हैं।
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी करते लेकिन वह पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे इसलिए टॉस हारना अच्छा है। रहाणे ने कहा कि उनके पास एक ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो टोटल डिफेंड कर सकता है। कोलकाता में मोईन अली की जगह सुनील नारायण की वापसी हुई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट सब : एनरिख नॉर्खिये, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनीत सिसोदिया
मुंबई इंडियंस : रायन रिकल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर
इम्पैक्ट सब : एनरिख नॉर्खिये, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनीत सिसोदिया
Also Read: Funding To Save Test Cricket
Article Source: IANS