भारत का श्रीलंका दौरा, जिसके लिए टीम चुनी जा चुकी है। बतौर मुख्य कोच पहली बार भारतीय टीम चयन में गौतम गंभीर शामिल हुए। टीम इंडिया की ये नई तस्वीर कई सवाल उठा रही है। आखिर, ये बदलाव गंभीर की एंट्री से हुए हैं या कहानी कुछ और है?
रोहित शर्मा के टी 20 से संन्यास लेने के बाद हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के नए कप्तान चुन लिए गए हैं। इतना ही नहीं शुभमन गिल को दोनों फॉर्मेट में उप-कप्तान बनाया गया। टीम में कुछ बड़े नाम भी गायब हैं, जिनमें इन-फॉर्म बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल हैं।
इंटरनेट पर फैंस इस टीम के चयन को लेकर दो पक्षों में बटे हुए हैं। जबकि कई बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट्स का दावा है कि गौतम गंभीर टीम के मुख्य कोच तो बने हैं लेकिन वो आते ही इतने बड़े फैसले अकेले नहीं ले सकते। इसमें मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और वनडे-टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का भी हाथ है। हालांकि सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग की बातें अभी सामने नहीं आई हैं।