Delhi Capitals: नताली सिवर-ब्रंट को इंग्लैंड की महिला टीम का नया कप्तान बनाया गया है। सिवर-ब्रंट इससे पहले टीम की उपकप्तान थीं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मल्टीफॉर्मेट एशेज में 16-0 से करारी शिकस्त के बाद हीदर नाइट को कप्तानी से हाथ धोना पड़ गया था।
सिवर-ब्रंट इस समय मातृत्व अवकाश पर हैं और वह वेस्टइंडीज़ और भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगी। 2013 में डेब्यू करने वालीं सिवर-ब्रंट ने तमाम प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए कुल 259 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 46.47, वनडे में 45.91 और टी20 में 28.45 की औसत से रन बनाए हैं जबकि उनके नाम 181 अंतर्राष्ट्रीय विकेट भी हैं।
सिवर-ब्रंट पहले भी नाइट की अनुपस्थिति में इंग्लैंड की कप्तानी कर चुकी हैं। सिवर-ब्रंट ने अब तक इंग्लैंड के लिए कुल 12 मैचों में कप्तानी की है जिसमें इंग्लैंड को नौ मैचों में जीत हासिल हुई है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 11 टी20 और एक वनडे मैच में कप्तानी की है।