Nagesh Trophy: Uttarakhand defeats Maharashtra by 83 runs, Karnataka beats Delhi by 8 wickets (Image Source: IANS)
Nagesh Trophy:

देहरादून, 6 दिसंबर (आईएएनएस) नागेश ट्रॉफी - पुरुषों के राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर द ब्लाइंड 2023-24 के छठे संस्करण में बुधवार को यहां दून बलूनी क्रिकेट अकादमी में उत्तराखंड ने महाराष्ट्र को 83 रनों से हराया, जबकि कर्नाटक ने दिल्ली को आठ विकेट से हराया।