Nagesh Trophy: Uttarakhand defeats Pondicherry, Delhi thrashes Maharashtra by 142 runs (Image Source: IANS)
Nagesh Trophy:

देहरादून, 5 दिसंबर (आईएएनएस) पुरुषों के राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर ब्लाइंड 2023-24, जिसे नागेश ट्रॉफी भी कहा जाता है, के छठे संस्करण में यहां कासिगा स्कूल क्रिकेट ग्राउंड में उत्तराखंड ने पुड्डुचेरी को 64 रनों से हराया, जबकि दिल्ली ने महाराष्ट्र को 142 रनों से रौंदा।