Narine credits 'backing from Gambhir' for stellar IPL campaign (Image Source: IANS)
आईपीएल के पिछले कुछ सीजन सुनील नारायण के लिए ज्यादा खास नहीं रहे। लेकिन साल 2024 में एक बार फिर से वह अपने पुराने अंदाज में नजर आए, जिसका श्रेय इस धाकड़ ऑलराउंडर ने गौतम गंभीर को दिया है।
सुनील नारायण ने कोलकाता की तीसरी आईपीएल खिताब जीत की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आईपीएल 2024 में उन्होंने 180.74 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए और 17 विकेट लिए, जिससे उन्हें रिकॉर्ड तीसरी बार मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का पुरस्कार मिला।