विमेंस टी20 वर्ल्ड कप ग्लोबल क्वालीफायर के लिए नेपाल की टीम घोषित, इंदु को मिली कमान (Image Source: IANS)
नेपाल क्रिकेट ने आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप ग्लोबल क्वालीफायर के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसकी कमान इंदु बर्मा को सौंपी गई है। पूजा महतो को उप-कप्तान बनाया गया है। यह टूर्नामेंट 18 जनवरी से 1 फरवरी तक नेपाल में होगा।
मेजबान नेपाल की टीम घरेलू परिस्थितियों में एक महत्वपूर्ण क्वालिफाइंग अभियान की तैयारी कर रही है।
ग्लोबल क्वालीफायर में नेपाल के अलावा बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, थाईलैंड, यूएसए और जिम्बाब्वे की टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप की टॉप तीन टीमें सुपर सिक्स राउंड में पहुंचेंगी, जहां से टॉप चार टीमें विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करेंगी।