New Chandigarh: IPL 2025- PBKS VS KKR (Image Source: IANS)
PBKS VS KKR: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने पंजाब किंग्स की चौंकाने वाली जीत पर बात की, जहां उन्होंने मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। करीम ने कहा कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि पंजाब किंग्स इतने छोटी स्कोर का बचाव कर पाएगी और आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करके जीत दर्ज करेगी।
पंजाब किंग्स ने सिर्फ 111 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद केकेआर को 16 रन से हरा दिया। यह मैच मंगलवार को महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।
पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 15.3 ओवर में ऑल आउट हो गई थी। जवाब में कोलकाता की टीम 62 रन पर 2 विकेट खोकर आराम से खेल रही थी, लेकिन इसके बाद अचानक उसकी पूरी टीम 33 रन के अंदर ढेर हो गई और 16वें ओवर में 95 रन पर ऑल आउट हो गई।