New Delhi: आईपीएल 2025 में 25 मई को सीजन का अंतिम डबल हेडर खेला जाना है। इसमें पहला मैच टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (जीटी) और सबसे नीचे मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला जाना है। इस मैच में जीटी के पास टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका होगा। यदि जीटी ने जीत हासिल की तो उन्हें टॉप-2 से कोई नहीं हटा सकेगा। दूसरी ओर सीएसके के पास खुद को अंतिम स्थान पर सीजन समाप्त करने से बचाने का मौका होगा। चेन्नई के कप्तान और आईपीएल के शेर एम एस धोनी इस सत्र में आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे। आइए एक नजर डालते हैं इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर जिनका मैच पर असर देखने को मिल सकता है।
गिल और सुदर्शन की जोड़ी इतिहास रचने के करीब
शुभमन गिल और साई सुदर्शन आईपीएल 2025 की सबसे कामयाब ओपनिंग जोड़ी के रूप में सामने आए हैं। दोनों ने मिलकर 13 पारियों में 885 रन बनाए हैं, जिसमें इनका औसत 73.8 और स्ट्राइक रेट 160 का रहा है। इस जोड़ी ने चार अर्धशतकीय और तीन शतकीय साझेदारियां की हैं। वे अब केवल 54 रन दूर हैं आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बनने से। इससे पहले विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने 2023 में, जबकि कोहली और एबी डिविलियर्स ने 2016 में 939 रनों की साझेदारी की थी।