New Delhi: केएल राहुल ने रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के मुकाबले में ओपनिंग करते हुए अपने करिश्माई अंदाज में नाबाद 112 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20 ओवरों में 199/3 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
ृपिच थोड़ी धीमी थी, लेकिन राहुल का बल्ला पूरे आत्मविश्वास और शुद्ध तकनीक के साथ बोला। उन्होंने 65 गेंदों पर नाबाद 112 रनों की शानदार पारी के साथ आईपीएल में अपना पांचवां शतक जड़ा। इस पारी में 14 चौके और चार छक्के शामिल रहे। इसके साथ ही राहुल आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले वह पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शतक लगा चुके हैं।
राहुल की इस दमदार पारी के दौरान अबिषेक पोरेल, कप्तान अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स का भी अच्छा साथ मिला। पोरेल ने 19 गेंदों में 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल ने 16 गेंदों में 25 रन बनाए। स्टब्स 10 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे।