New Delhi: आईपीएल 2025 में गुरुवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के प्लेऑफ क्वालिफिकेशन के लिए भी अहम है। सभी शीर्ष पांच टीमों के कम से कम 13 अंक हैं। पीबीकेएस और डीसी दोनों के एक मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं। अगर पीबीकेएस ये मैच जीतती है तो उनके 17 अंक हो जाएंगे। वहीं डीसी को टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। एक नजर इस मैच से संबंधित कुछ आंकड़ों पर डालते हैं।
हेड टू हेड में पीबीकेएस आगे
दोनों टीम इस सीजन पहली बार आमने सामने होंगी। हालांकि टूर्नामेंट में पीबीकेएस का पलड़ा भारी रहा है, जहां पर उन्होंने 33 में से 17 मैच जीते हैं, लेकिन डीसी 16 बार जीती है। धर्मशाला में दोनों टीम चार बार आमने-सामने आई हैं, जहां दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं। लेकिन 2020 से डीसी का दबदबा देखने को मिला है, जहां पर उन्होंने नौ में से छह मैच जीते हैं।