New Delhi: आईपीएल 2025 का 68वां मुकाबला रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। हेनरिक क्लासेन की नाबाद 105 रनों की शतकीय पारी की बदौलत एसआरएच ने इस मुकाबले में 110 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। यह आईपीएल में केकेआर की सबसे बड़ी हार है।
एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278/3 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। टूर्नामेंट में चार सबसे बड़े स्कोर बनाने का श्रेय इसी टीम के नाम है। उसने 2024 में 287/3 और 2025 में आरआर के खिलाफ 286/6 का स्कोर बनाया था।
जीत के लिए 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर 18.4 ओवर में 168 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (9) और सुनील नारायण (31) ने पारी की शुरुआत की। अच्छी लय में दिख रहे नारायण को जयदेव उनादकट ने बोल्ड किया। तीसरे नंबर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (15) भी सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद क्रमश: अंगकृष रघुवंशी (14), रिंकू सिंह (9) और आंद्रे रसल जल्द ही आउट हो गए। सातवें नंबर पर मनीष पांडेय ने जरूर 37 रन बनाए लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए।