New Delhi : IPL Match Between Delhi Capitals and Mumbai Indians (Image Source: IANS)
IPL Match Between Delhi Capitals:
कोलकाता,28 अप्रैल (आईएएनएस)अपने घर में लगातार दो जीत हासिल करने के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स बाहर की चुनौती के लिए तैयार है। सोमवार को उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना उनके घर में करना है। केकेआर ने पिछले मैच में विशाल स्कोर बनाने के बावजूद हार झेली थी तो वहीं दिल्ली ने विशाल स्कोर बनाकर भी केवल 10 रन से जीत दर्ज की थी। इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से केकेआर ने 17 और दिल्ली ने 14 मैच जीते हैं। ईडन गार्डंस में खेले गए नौ में से सात मैचों में केकेआर को जीत मिली है।