New Delhi: Team India with the T20 World Cup trophy arrived at Delhi airport after winning the secon (Image Source: IANS)
T20 World Cup:
![]()
मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस) स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 विश्व कप जीत के जश्न के एक थका देने वाले दिन के बाद अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए शुक्रवार तड़के मुंबई से लंदन के लिए रवाना हुए। मुंबई में खुली बस में विजय परेड हुई और उसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह हुआ।