'स्पोर्ट्स इकॉनमी' के लिए बहुत ही रोमांचक होने वाले हैं आगामी 5-10 साल : ईशान चटर्जी (Image Source: IANS)
जियोस्टार स्पोर्ट्स डिवीजन के चीफ एग्जीक्यूटिव ईशान चटर्जी के अनुसार, अगले 5-10 साल स्पोर्ट्स इकॉनमी के लिए बहुत ही रोमांचक होने वाले हैं। उन्होंने यह बात भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक से कही।
दिनेश कार्तिक ने कार्यक्रम में ईशान चटर्जी के साथ बातचीत में कहा, "लोग प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) शुरू होने से पहले कबड्डी के बारे में जानते ही नहीं थे। आज यह खेल अलग मुकाम पर है। इसके बाद आईपीएल ने खेल जगत में तहलका मचाया। अब दूसरे देशों के खेल भी भारत में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।"
दिनेश कार्तिक ने ईशान चटर्जी से पूछा कि इन तीनों चीजों को एक साथ संतुलित करना कितना मुश्किल है?