Nick Hockley: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को हाल ही में सम्पन्न टी20 वर्ल्ड कप के लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया को हराने पर बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करने को लेकर प्रतिबद्धता भी जताई है।
इस साल मार्च में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ पुरुष टी20 सीरीज को स्थगित कर दिया था। ये सीरीज इस साल अगस्त में खेली जानी थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने देश में महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकारों में गिरावट का हवाला देते हुए ये फैसला किया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज भी स्थगित कर दी थी।
हॉकले ने मीडिया बातचीत में आईएएनएस के सवाल के जवाब में कहा, "हम प्रगति की उम्मीद करते हैं और हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ चर्चा व संपर्क बनाए रखना जारी रखेंगे। उन्होंने बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ एक शानदार टूर्नामेंट बड़े जुनून के साथ खेला। हमारे द्विपक्षीय मैचों के संबंध में हमने हितधारकों के साथ परामर्श किया है, इसमें ऑस्ट्रेलिया की सरकार भी शामिल है, और मानवाधिकार के आधार पर अफगानिस्तान के साथ हमारी पिछली कुछ सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है।''