NZ's Hayley Jensen retires from international cricket (Image Source: IANS)
Hayley Jensen: न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर हेली जेनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर 11 साल तक चला।
हेले जेनसन ने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की महिला टीम के लिए डेब्यू किया था। 2018 में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुने जाने के बाद वह टीम की नियमित खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कुल 88 मैच खेले, जिसमें 35 वनडे और 53 टी20 शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 1988 रन बनाए और 76 विकेट लिए।
हेले जेनसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को दिए गए बयान में कहा, "जब मैं 10 साल की थी, तब अपने पहले क्रिकेट टूर्नामेंट से लौटकर मैंने तय किया था कि मुझे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना है। वो सपना पूरा हुआ, इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी।"