भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट इतिहास की सिर्फ 4 पारियां, जिनमें बने 600 से ज्यादा रन (Image Source: IANS)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट इतिहास में अब तक सिर्फ 4 ही ऐसी पारियां खेली गईं, जिनमें 600+ रन बने। इनमें तीन मौकों पर यह कारनामा भारतीय टीम ने किया। आइए, इन सभी मुकाबलों के बारे में जानते हैं।
मार्च 2008 : दोनों देशों के बीच यह मैच चेन्नई में खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हाशिम अमला (159) की शानदार पारी के दम पर 540 रन बनाए।
भारतीय टीम ने इसका करारा जवाब दिया। वीरेंद्र सहवाग ने 319, जबकि राहुल द्रविड़ ने 111 रन बनाते हुए भारतीय पारी को 627 रन तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी दूसरी पारी 331/5 के स्कोर पर घोषित की। यह मैच ड्रॉ रहा।